आ गई GPS वाली धांसू स्मार्टवॉच, फुल चार्ज में 40 दिनों तक चलेगी, पानी में भी काम करेगी rogbid apex k gps smartwatch launched with 40 days battery life and more, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़rogbid apex k gps smartwatch launched with 40 days battery life and more

आ गई GPS वाली धांसू स्मार्टवॉच, फुल चार्ज में 40 दिनों तक चलेगी, पानी में भी काम करेगी

Rogbid Apex K GPS smartwatch: रोगबिड ने आधिकारिक तौर पर एपेक्स K GPS स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। इसे खासतौर से आउटडोर एक्टिविटी करने वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो अक्सर ट्रैकिंग वगैराह करते रहते हैं। इसमें GPS का सपोर्ट भी मिलता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Oct 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
आ गई GPS वाली धांसू स्मार्टवॉच, फुल चार्ज में 40 दिनों तक चलेगी, पानी में भी काम करेगी

Rogbid Apex K GPS smartwatch: रोगबिड ने आधिकारिक तौर पर एपेक्स K GPS स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। इसे खासतौर से आउटडोर एक्टिविटी करने वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो अक्सर ट्रैकिंग वगैराह करते रहते हैं। इसमें GPS का सपोर्ट भी मिलता है। यह एक रग्ड वॉट है और मजबूत बिल्ड के साथ आता ही और इसमें एमोलेड डिस्प्ले भी है। यह अब आधिकारिक रोगबिड स्टोर पर $59.99 (करीब 5200 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसे दो कलर ऑप्शन्स - स्टारमिस्ट सिल्वर और डीपवुड ब्लैक में लॉन्च किया गया है। वॉच में क्या-क्या खास मिलता है, चलिए डिटेल में बताते हैं....

Rogbid Apex K के स्पेसिफिकेशन्स

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, वॉच में 2.13 इंच का एमोलेड स्क्वायर डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 410x502 है। स्क्रीन एक मजबूत, मिलिट्री-ग्रेड केसिंग में आती है जो 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट स्टैंडर्ड्स को पूरा करती है। कम रोशनी में भी बेहतर विजिबिलिटी के लिए इसमें एक एलईडी फ्लैशलाइट भी है।

rogbid apex k gps smartwatch
ये भी पढ़ें:24 दिनों की बैटरी लाइफ और खूबसूरत लुक, धूम मचाने आ रही यह स्मार्टवॉच, डिटेल लीक

यह स्मार्टवॉच डुअल-बैंड पोजिशनिंग प्रदान करती है और छह ग्लोबल सैटेलाइट सिस्टम को सपोर्ट करती है, जिसमें GPS, GLONASS, Galileo, Beidou, QZSS और भारत का NavIC शामिल है। यह सटीक रूट रिकॉर्डिंग के लिए GPS पाथ ऑर्बिट ट्रैकिंग और एक ट्रैकबैक फंक्शन प्रदान करती है जो यूजर्स को उनके मूल स्थान तक वापस ले जाता है। इसमें नेविगेशन की सटीकता में सुधार के लिए एक डिजिटल कंपास और बैरोमेट्रिक अल्टीमीटर भी शामिल है।

फिटनेस और लोकेशन फीचर्स के अलावा, यह वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग, मैसेज नोटिफिकेशन और हार्ट रेट व स्लीप मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ ट्रैकिंग टूल्स को भी सपोर्ट करती है। रॉगबिड ने वॉच के फिजिकल लेआउट को अपडेट किया है। राइट साइड दो बटन हैं, एक डिस्प्ले को चालू करने और मेन मेनू तक पहुंचने के लिए, और दूसरा पीछे जाने के लिए। लेफ्ट साइड एक डेडिकेटेड GPS शॉर्टकट बटन है जिससे यूजर एक प्रेस से तुरंत अपनी स्थिति निर्धारित कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:पूरे एक साल फ्री मिलेगा Gemini App Pro सब्सक्रिप्शन, 56 देशों में सुविधा

इसमें कई स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है और यह पांच एक्टिविटी को खुद पहचान सकती है, जिसमें चलना, दौड़ना, साइकिल चलाना, एलिप्टिकल और रोइंग शामिल है। इसमें अब एक स्विमिंग मोड भी शामिल है, जो एक मल्टी-एक्सिस मोशन सेंसर से लैस है और डेटा की सटीकता को बेहतर बनाता है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह 40 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें