Google Chrome यूजर्स को बड़ी चेतावनी, फौरन करना होगा ये काम CERT-In Warns Google Chrome Users of Dangerous Remote Code Execution Flaw Update Your Browser Now, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़CERT-In Warns Google Chrome Users of Dangerous Remote Code Execution Flaw Update Your Browser Now

Google Chrome यूजर्स को बड़ी चेतावनी, फौरन करना होगा ये काम

CERT-In ने Google Chrome यूजर्स को चेतावनी दी है कि पुराने वर्जन में ऐसी खामी है, जिससे हैकर पूरे सिस्टम पर कंट्रोल पा सकता है। एजेंसी ने सभी यूजर्स को तुरंत ब्राउजर अपडेट करने की सलाह दी है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Oct 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
Google Chrome यूजर्स को बड़ी चेतावनी, फौरन करना होगा ये काम

भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने Google Chrome यूजर्स के लिए एक हाई-सीवेरिटी (बेहद गंभीर) चेतावनी जारी की है। एजेंसी ने बताया है कि डेस्कटॉप कंप्यूटर्स के लिए Chrome के पुराने वर्जन में ऐसी खामी मिली है, जिससे रिमोट कोड एग्जिक्यूशन हो सकता है। यानी कोई हैकर आपके सिस्टम पर दूर से मनचाहा कोड रन कर सकता है, जिससे पूरा सिस्टम हैक होने या डाटा चोरी होने का खतरा है।

किन वर्जन पर पड़ा है असर?

नई खामी Google Chrome 141.0.7390.122/.123 और उससे पुराने वर्जन को प्रभावित करती है। इनमें Windows और macOS पर 141.0.7390.122/.123 और उससे पुराने वर्जन और Linux पर 141.0.7390.122 और उससे पुराने वर्जन शामिल हैं। Google ने इस खामी को ठीक करने के लिए अपने लेटेस्ट Stable Channel Update for Desktop (21 अक्टूबर 2025 को रिलीज) में सिक्योरिटी पैच शामिल किया है।

ये भी पढ़ें:₹30 हजार से कम में साल 2025 का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन, बेस्ट Samsung डील

कहां से सामने आई है खामी?

CERT-In के Vulnerability Note (CIVN-2025-0274) के अनुसार, यह दिक्कत Chrome के V8 JavaScript इंजन में गलत इम्प्लीमेंटेशन के चलते सामने आई है। यह इंजन वेबपेज पर चलने वाले JavaScript कोड को प्रोसेस करता है। अटैकर्स खास तरीके से तैयार किए गए web requests भेजकर इस खामी का फायदा उठा सकते हैं और यूजर्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

क्या हो सकता है नुकसान?

अगर यह खामी सफलतापूर्वक एक्सप्लॉइट की गई, तो हैकर यूजर के यूजर प्रिविलेज के साथ मनमाना कोड रन कर सकता है, जिससे पूरा सिस्टम हैक हो सकता है। इसके अलावा सेंसिटिव डाटा चोरी हो सकता है या जरूरी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। CERT-In और Google दोनों ने सभी यूजर्स और ऑर्गनाइजेशंस को तुरंत Chrome अपडेट करने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें:चेतावनी! Mozilla Firefox यूजर्स तुरंत करें अपडेट, वरना खतरे में पड़ जाएगा डाटा

बता दें, आप खुद जांच सकते हैं कि Chrome अपडेट है या नहीं। इसके लिए आप Help में से About Google Chrome पर जाएं और अपडेट चेक करें। साथ ही ऑटोमैटिक अपडेट्स भी इनेबल रखने में समझदारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें