₹30 हजार से कम में साल 2025 का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन, बेस्ट Samsung डील bestselling android smartphone of 2025 in just 30000 rupees on Flipkart Here is the Galaxy S24 FE 5G deal, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bestselling android smartphone of 2025 in just 30000 rupees on Flipkart Here is the Galaxy S24 FE 5G deal

₹30 हजार से कम में साल 2025 का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन, बेस्ट Samsung डील

ग्राहकों को सैमसंग का फैन एडिशन स्मार्टफोन Galaxy S24 FE 5G अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदने का मौका Flipkart पर मिल रहा है। यह 30 हजार रुपये के करीब प्राइस पर ऑर्डर किया जा सकता है। 

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Oct 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
₹30 हजार से कम में साल 2025 का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन, बेस्ट Samsung डील

साउथ कोरियन टेक ब्रैंड Samsung के फैन एडिशन स्मार्टफोन Galaxy S24 FE 5G पर जबरदस्त डील मिल रही है और इसे मिडरेंज प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस को खूब पसंद किया गया है और यह साल 2025 का बेस्ट सेलिंग एंड्रॉयड स्मार्टफोन बन गया है। इस फोन में Galaxy AI फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है और इसे Flipkart से 30 हजार रुपये के करीब कीमत पर ऑर्डर किया जा सकता है।

मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint की रिपोर्ट के मुताबिक साल के शुरुआती महीनों का डाटा दिखाता है कि Galaxy S24 FE 5G सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड फोन बना है। इस फोन को 50 हजार रुपये से लेकर 70 हजार रुपये के बीच वाले सेगमेंट में सबसे ज्यादा खरीदा गया। फैन एडिशन मॉडल को 59,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था और छूट के बाद इसकी कीमत 30 हजार रुपये के करीब रह गई है।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में बेस्ट स्मार्टफोन डील्स! Samsung और Motorola सब लिस्ट में

बड़े डिस्काउंट पर Galaxy S24 FE 5G

Galaxy S24 FE 5G को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर केवल 30,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ भुगतान की स्थिति में 10 प्रतिशत तक इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में फोन की कीमत 30 हजार रुपये के करीब या फिर इससे भी कम रह जाएगी। पुराने फोन के बदले अधिकतम 23,700 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा लिया जा सकता है।

बता दें, एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू आपके पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। यह फोन ब्लू, ग्रेफाइट और मिंट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:50 इंच साइज वाले स्मार्ट टीवी ₹30 हजार से कम में, ये रही टॉप मॉडल्स की लिस्ट

ऐसे हैं Galaxy S24 FE 5G के स्पेसिफिकेशंस

फैन एडिशन मॉडल में 6.7 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है और धाकड़ परफॉर्मेंस के लिए Exynos 2400e प्रोसेसर इसका हिस्सा है। फोन में बैक पैनल पर 50MP मेन और 12MP सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4700mAh बैटरी के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें