मौका! 144Hz डिस्प्ले और 7000mAh बैटरी वाला फोन ₹15 हजार से कम में, तगड़ी डील buy 144Hz display and 7000mah battery phone under 15000 rupees here is the realme P4 5G deal, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buy 144Hz display and 7000mah battery phone under 15000 rupees here is the realme P4 5G deal

मौका! 144Hz डिस्प्ले और 7000mAh बैटरी वाला फोन ₹15 हजार से कम में, तगड़ी डील

रियलमी का बड़े 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला फोन Realme P4 5G ग्राहकों को सस्ते में खरीदने का मौका Flipkart पर दिया जा रहा है। इसे 15 हजार रुपये से कम में ऑर्डर किया जा सकता है। 

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Oct 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on
मौका! 144Hz डिस्प्ले और 7000mAh बैटरी वाला फोन ₹15 हजार से कम में, तगड़ी डील

कम कीमत में धाकड़ स्मार्टफोन खरीदने का बढ़िया मौका ग्राहकों को Realme की ओर से दिया जा रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर कई डिवाइसेज अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहे हैं और Realme P4 5G भी इनमें से एक है। इस डिवाइस में 80W फास्ट चार्जिंग वाली 7000mAh बैटरी दी गई है। इसपर कई अन्य ऑफर्स का फायदा भी अलग से दिया जा रहा है।

Realme फोन में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर के अलावा Hyper Vision AI चिप दिया गया है और यह डुअल चिपसेट वाला सेगमेंट का इकलौता फोन है। यह बजट प्राइस पर मिल रहा बेहद पतला और लाइटवेट फोन है। इसकी मोटाई केवल 7.58mm है। इसके अलावा Realme P4 5G में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले भी दिया गया है और यह 4500nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें:दिवाली पर इस कंपनी के सारे फोन हुए सस्ते, हर कीमत पर ये रहीं सबसे धांसू डील्स

इन ऑफर्स के साथ सस्ते में Realme P4 5G

रियलमी डिवाइस में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है और यह वेरियंट केवल 16,999 रुपये कीमत पर लिस्ट की गई है। इसके लिए चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करने की स्थिति में 5 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। डिवाइस का इफेक्टिव प्राइस ऑफर्स के बाद 14,999 रुपये दिखाया गया है।

पुराना फोन एक्सचेंज करने वालों 12,950 रुपये तक की अधिकतम छूट मिल सकती है। यह फोन इंजन ब्लू, फोर्ज रेड और स्टील ग्रे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:₹20 हजार से कम में बेस्ट टैबलेट डील्स, Samsung और OnePlus सब लिस्ट में शामिल

ऐसे हैं Realme P4 5G के स्पेसिफिकेशंस

रियलमी डिवाइस में 6.77 इंच का बड़ा 144Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और धाकड़ परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity7400 प्रोसेसर इसका हिस्सा है। डिवाइस के बैक पैनल पर 50MP मेन और 8MP सेकेंडरी कैमरा वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा सामने 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में 7000mAh क्षमता वाली बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें