Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsBSNL Set to Launch 5G Service After Successful Testing of Upgrade from 4G
बीएसएनएल जल्द लॉन्च करेगा स्वदेशी 5जी नेटवर्क
बीएसएनएल जल्द ही अपनी 5-जी सेवा शुरू करने जा रहा है। कंपनी ने अपने 4-जी नेटवर्क को 5-जी में अपग्रेड करने की टेस्टिंग पूरी कर ली है। यह अपग्रेड स्वदेशी तकनीक पर आधारित है और इसे क्यू 5-जी नाम दिया गया है।
Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालWed, 29 Oct 2025 06:55 PM

नैनीताल, संवाददाता। बीएसएनएल जल्द अपनी 5-जी सेवा शुरू करने जा रहा है। कंपनी ने अपने 4-जी नेटवर्क को 5-जी में अपग्रेड करने की टेस्टिंग पूरी कर ली है। बीएसएनएल ने पूर्व में 3-जी से 4-जी अपग्रेट कर उपभोक्ताओं को बेहतर और सस्ती सुविधा उपलब्ध कराई थी। अब बीएसएनएल का यह 5-जी अपग्रेड स्वदेशी तकनीक पर आधारित है। दूरसंचार विभाग के डिविजन इंजीनियर विकास कुमार मेहरा ने बताया कि क्लाउड बेस्ड डिजाइन पर आधारित बीएसएनएल के 4-जी नेटवर्क को 5-जी नेटवर्क पर अपग्रेड करने की पूरी प्रक्रिया की टेस्टिंग की गई l इस 5-जी को क्यू 5-जी का नाम दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




