Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath Distributes Laptops and Sewing Machines to Students सीएम के हाथों लैपटॉप और सिलाई मशीन पाकर प्रसन्न , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsUttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath Distributes Laptops and Sewing Machines to Students

सीएम के हाथों लैपटॉप और सिलाई मशीन पाकर प्रसन्न

Varanasi News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के अन्नपूर्णा ऋषिकुल में छात्रों को लैपटॉप और सिलाई मशीन वितरित किए। उन्होंने कहा कि इस आश्रम में 108 वर्षों से लोक कल्याणकारी कार्य हो रहे हैं। छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 6 Oct 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
सीएम के हाथों लैपटॉप और सिलाई मशीन पाकर प्रसन्न

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सोमवार को शिवपुर स्थित अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय में बालक-बालिकाओं को लैपटॉप और सिलाई मशीन दिये। वह काशी अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से संचालित सिलाई-कढ़ाई एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के 14वें सत्रांत में मुख्य अतिथि रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मां अन्नपूर्णा की धरा पर 108 वर्षों से संचालित इस आश्रम में अनेक लोक कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए महंत शंकर पुरी एवं पूरी टीम को बधाई है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं, बेटियों, बहनों को भी शुभकामना देते हुए कहा कि जिस लक्ष्य से आप सब ने यह प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

उस तक आप सभी अवश्य पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि यह मठ देववाणी संस्कृत के लिए भी लगातार कार्य कर रहा है। यहां गोसेवा भी बहुत समर्पित भाव से की जा रही है। भारत की यही संस्कृति रही है। छात्रों को संस्कृत परंपरा के साथ जुड़कर आधुनिक शिक्षा दी जा रही है। आने वाले समय में दुनिया को जोड़ने वाली भाषा संस्कृत ही होगी। संस्कृत के उत्थान के लिए सरकार स्कॉलरशिप तथा रहने खाने, उच्चस्तर पर शोध के लिए लगातार कार्य कर रही है। महंत शंकर पुरी ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कीं स्वावलंबी महिलाओं को मुख्यमंत्री के हाथों सिलाई मशीन दी गई है। आरंभ में अन्नपूर्णा मंदिर के संस्कृत महाविद्यालय के बटुकों ने मंत्रोच्चार और शंखध्वनि के बीच मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसे मौके पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल और डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र राय, अन्नपूर्णा सिंह, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, डॉ. अवधेश सिंह, डॉ. सुनील पटेल, त्रिभुवन राम, सुशील सिंह, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, डीआईजी वैभव कृष्ण, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीना, सीडीओ हिमांशु नागपाल, अन्नपूर्णा मंदिर प्रबंधक काशी मिश्रा, प्रदीप श्रीवास्तव, धीरेंद्र सिंह, राकेश तोमर, आशुतोष मिश्र, राजीव मिश्र आदि रहे। संचालन प्रो.आरएन. द्विवेदी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें