‘रन फॉर यूनिटी’ से दी लौहपुरुष को श्रद्धांजलि
Varanasi News - वाराणसी में सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। आईआईटी बीएचयू में 400 से ज्यादा छात्रों ने 'रन फॉर यूनिटी' में भाग लिया। सभी स्कूलों में एकता शपथ और दौड़ का आयोजन किया गया। बच्चे उत्साहपूर्वक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए, बारिश के बावजूद उनकी भागीदारी शानदार रही।

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। आईआईटी बीएचयू में 400 से ज्यादा छात्र-छात्राएं ‘रन फॉर यूनिटी’ में शरीक हुए। माध्यमिक और परिषदीय विद्यालयों में भी आयोजनों में बच्चों ने बारिश के बावजूद उत्साहपूर्वक भाग लिया। आईआईटी बीएचयू के मानवतावादी अध्ययन विभाग की तरफ से एकता दौड़ में बीटेक प्रथम वर्ष के 400 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने 1.5 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लिया। दोपहर 3:30 बजे विभागाध्यक्ष प्रो. पीके पांडा ने दौड़ को झंडी दिखाई। आयोजन सचिव डॉ. सतीश कन्नौजिया ने विभागाध्यक्ष के साथ प्रो. अमृता द्विवेदी और प्रो. काव्य कृष्णा का स्वागत किया।
दूसरी तरफ, डीआईओएस भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के सभी 31 राजकीय, 108 अशासकीय सहायता प्राप्त और 267 वित्तविहीन विद्यालयों में सरदार पटेल जयंती पर एकता शपथ और एकता दौड़ का आयोजन किया गया। नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के सभी स्कूलों में बच्चे उत्साह से भरे दिखे। पिंडरा प्रतिनिधि के अनुसार, ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में शुक्रवार को सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। स्कूलों में दौड़, खेलकूद और रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ का आयोजन किया गया। क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंगारी, बाबतपुर, सिंधोरा, थानारामपुर, फूलपुर, शाहपुर, कम्पोजिट विद्यालय रमईपट्टी, मरुई, पिंडराई, ओदार, समोगरा, हिवरनपुर, नाथपुर, चकरमा, प्राथमिक विद्यालय फूलपुर, पिंडरा, जमापुर, सुरही, अजईपुर, धरसौना, कटौना, बढ़ौना, जाठी समेत दर्जनों विद्यालयों में जयंती मनाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




