IIT BHU Celebrates Hindi Fortnight 2025 with Competitions and Awards हिन्दी में काम करने वाले कर्मचारी पुरस्कृत, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIIT BHU Celebrates Hindi Fortnight 2025 with Competitions and Awards

हिन्दी में काम करने वाले कर्मचारी पुरस्कृत

Varanasi News - आईआईटी बीएचयू में शुक्रवार को हिन्दी पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विजेताओं को सम्मानित...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 24 Oct 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
हिन्दी में काम करने वाले कर्मचारी पुरस्कृत

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू में शुक्रवार को हिन्दी पखवाड़ा-2025 के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने की। प्रो. संजय कुमार पांडेय ने कार्यक्रम की जानकारी दी। कुलसचिव सुमित कुमार बिस्वास ने संस्थान में आयोजित विविध गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का विवरण दिया। राजभाषा समिति के उपाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार त्रिपाठी ने राजभाषा हिंदी के प्रसार एवं व्यवहारिक उपयोग पर बल दिया और कहा कि हिंदी हमारी प्रशासनिक और सांस्कृतिक पहचान दोनों का संवाहक है। इसके बाद विजेता कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। राजभाषा अधिनियम, नियम तथा सामान्य हिंदी प्रगति (बहुविकल्पीय) प्रतियोगिता में अजीत कुमार यादव, कनिष्ठ अधीक्षक कुलसचिव कार्यालय को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।

हिंदी वाद-विवाद (कर्मचारी वर्ग) में पक्ष से अभिनव पांडेय और विपक्ष से नवनीत कुमार पांडेय को प्रथम पुरस्कार मिला। हिंदी लघुकथा में कर्मचारी वर्ग से आलोक कुमार चौहान और विद्यार्थी वर्ग से एमटेक खनन अभियांत्रिकी के छात्र खिलेंद्र कुमार प्रथम रहे। निबंध प्रतियोगिता में कर्मचारी रविशा रघुवंशी और शोधछात्र अजय सिंह को पुरस्कृत किया गया। निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने प्रो. अनिल कुमार त्रिपाठी को ‘राजभाषा सम्मान’ प्रदाान किया। निदेशक ने कहा कि हिंदी केवल संचार का माध्यम नहीं, बल्कि नवाचार, अनुसंधान और आत्मनिर्भर भारत की भावना को सशक्त करने वाली भाषा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक सुरेश तिवारी रहे। उप कुलसचिव (राजभाषा) अमित सिंह धन्यवाद ज्ञापित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें