आईआईटी बीएचयू का दीक्षांत शुरू, नहीं आ सके केंद्रीय राज्यमंत्री
Varanasi News - वाराणसी में आईआईटी बीएचयू का 14वां दीक्षांत समारोह गुरुवार को शुरू हुआ। केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुकांत मजुमदार अपरिहार्य कारणों से नहीं पहुंचे। समारोह की शुरुआत शिष्ट यात्रा और दीप प्रज्ज्वलन...

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू का 14वां दीक्षांत समारोह गुरुवार को शुरू हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुकांत मजुमदार नहीं पहुंच सके। दीक्षांत समारोह की शुरुआत के साथ ही अपरिहार्य कारणों से उनके न पहुंच पाने की सूचना दी गई। सुबह 10 बजे शिष्ट यात्रा के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। विद्वत परिषद के सदस्य, सभी डीन और निदेशक के साथ विशिष्ट अतिथि इसरो चेयरमैन डॉ. वी नारायणन सभागार में पहुंचे। सभागार में सभी मेडलिस्ट और पीएचडी उपाधिधारक सुबह नौ बजे से ही जुटने लगे थे। महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के बाद स्वस्तिवाचन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




