प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी
Kausambi News - सिराथू के निजाममई गांव के मंजीत कुमार सरोज ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक स्टेटस लगाया। इसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। युवक अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करता है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद कड़ा धाम थाना क्षेत्र के निजाममई गांव निवासी एक युवक ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। आरोप है कि उसने व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक स्टेटस लगाया। एक्स पर विरोध के बाद मुकदमा कायम कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। निजाममई निवासी मंजीत कुमार सरोज पुत्र भोला सरोज अहमदाबाद में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। बुधवार को उसने व्हाट्सएप पर एक स्टेटस लगाया। आरोप है कि इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। स्टेटस पर नजर पड़ते ही लोगों में आक्रोश फैल गया।
भाजपाइयों ने स्क्रीन शॉट एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर पोस्ट कर विरोध जताना शुरू कर दिया। इस पर पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए। एसपी राजेश कुमार के आदेश पर कड़ा धाम थाने के उप निरीक्षक विनोद कुमार ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा कायम करा दिया। बताया कि उसे अहमदाबाद से बुलाया गया है। पुलिस युवक के घर भी गई थी, लेकिन वह मिला नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




