आईआईटी रेलवे क्रॉसिंग का गेट खराब, तीन घंटे बाद खुला
Kanpur News - कानपुर, प्रमुख संवाददाता आईआईटी रेलवे क्रॉसिंग बूम में खराबी होने से सोमवार को यह

कानपुर, प्रमुख संवाददाता आईआईटी रेलवे क्रॉसिंग बूम में खराबी होने से सोमवार को यह करीब तीन घंटे तक बंद रहा। इस कारण जाम लग गया। दोपहर करीब एक बजे फर्रुखाबाद की ओर जाने वाली ट्रेन आने पर गेट बंद किया गया। ट्रेन गुजर जाने के बाद गेटमैन ने की लगाकर बटन दबाया लेकिन गेट नहीं खुला। इस दौरान वहां वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। आईआईटी की ओर जाने और बाहर आने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि किसी खामी की वजह से लॉक फंस गया था जिस वजह से क्रॉसिंग का बूम नहीं खुला।
बाद में इसकी मरम्मत कर गेट खोला गया जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




