Massive Fire at Flipkart Center in Shahganj Causes Millions in Damage फ्लिपकार्ट गोदाम में लगी भीषण आग, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMassive Fire at Flipkart Center in Shahganj Causes Millions in Damage

फ्लिपकार्ट गोदाम में लगी भीषण आग

Jaunpur News - शाहगंज(जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद नगर के प्रयागराज मार्ग स्थित फ्लिपकार्ट के सेंटर पॉइंट पर

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 24 Oct 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
फ्लिपकार्ट गोदाम में लगी भीषण आग

शाहगंज(जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद नगर के प्रयागराज मार्ग स्थित फ्लिपकार्ट के सेंटर पॉइंट पर गुरुवार देर रात अचानक लगी भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज़ी से फैल गई कि देखते ही देखते लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुँचीं और जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। फ्लिपकार्ट सेंटर के ऊपरी मंज़िल पर चल रहे एक क्लिनिक और पास में स्थित अस्पताल को एहतियातन खाली कराया गया, जिससे किसी बड़ी जनहानि से बचा जा सका। गोदाम के उपरी तल एवं बगल के हास्पिटल में भर्ती मरीजों को अन्यत्र भेजा गया।

शॉर्ट सर्किट से आग भड़कने की सम्भावना जताई जा रही है। हालांकि वास्तविक कारणों की जांच प्रशासन द्वारा की जा रही है। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान कोतवाली प्रभारी के के सिंह आदि मौके पर पहुंच हालात पर काबू पाया। सीओ अजीत सिंह ने बताया कि एलास्टिक रन कम्पनी फ्लिपकार्ट का पार्सल सप्लाई करती है। लगभग आठ लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। कुल चार फायर फाइटर की गाड़ियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। वहीं मैनेजर दिनेश कुमार ने बताया कि लाखों का माल जला है। अभी आकलन किया जा रहा है। वहीं नुकसान अनुमान से ज्यादा बताया जा रहा है। फिलहाल स्पष्ट स्थित जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें