इटावा में डाकघर में बीएसएनएल नेटवर्क ठप, आठ दिन से नही हो रहा कामकाज
Etawah-auraiya News - बीएसएनएल नेटवर्क पिछले आठ दिनों से ठप होने के कारण उपडाकघर में सभी सेवाएं प्रभावित हुई हैं। ग्राहकों को पैसे निकालने और अन्य कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने डाक विभाग और बीएसएनएल से नेटवर्क बहाल करने की मांग की है, अन्यथा वे धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दे रहे हैं।

उपडाकघर में पिछले आठ दिनों से बीएसएनएल नेटवर्क ना होने के कारण कामकाज ठप पड़ा है। इंटरनेट सेवा ठप होने से बचत खाते, रजिस्ट्री, फिक्स डिपॉजिट, मनी ऑर्डर सहित सभी सेवाएं प्रभावित हैं। इससे ग्राहकों को परेशान होना पड़ रहा है, वे डाकघर आते हैं और काम ना होने पर मायूस होकर वापस चले जाते हैं। डाकघर पहुंचे धोलपुरखेड़ा के शिव गोपाल ने बताया कि वह पिछले तीन दिनों से पैसे निकालने के लिए आ रहे हैं, लेकिन नेटवर्क नहीं होने के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसी तरह धरवार के राजकुमार ने कहा कि उन्होंने फिक्स डिपॉजिट कराया था।
नेटवर्क ठप होने से पासबुक अपडेट नहीं हो रही है। ग्राहकों ने डाक विभाग और बीएसएनएल अधिकारियों से जल्द से जल्द नेटवर्क बहाल करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि डाकघर में ज्यादातर कार्य ऑनलाइन होते हैं, ऐसे में नेटवर्क बाधित होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समस्या जल्द नहीं सुलझी तो वे डाकघर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में उप डाकपाल सौरभ कुमार ने बताया कि नेटवर्क न आने से पिछले आठ दिनों से डाकघर में कोई कार्य नहीं हो पा रहा है। इसकी सूचना डाक अधीक्षक को दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




