कल लगेगा रोजगार मेला, कई कंपनियाँ होंगी शामिल
Deoria News - देवरिया में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने हेतु 31 अक्टूबर को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और श्रीराम फाइनेंस जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल से लेकर डिप्लोमा तक निर्धारित की गई है।

देवरिया, निज संवाददाता बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने तथा उनकी रोजगारिता में वृद्धि के उद्देश्य से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार मेला 31 अक्टूबर को जिला सेवायोजन कार्यालय जी.आई.टी.आई. कैम्पस के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने बताया कि इस मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियाँ उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक तथा श्रीराम फाइनेंस द्वारा जिले के अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार के माध्यम से चयन (कैंपस प्लेसमेंट) किया जाएगा। शैक्षिक योग्यता विभिन्न पदों के अनुसार हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आई.टी.आई., डिप्लोमा उत्तीर्ण तक निर्धारित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




