Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsCyber Crime WhatsApp and Facebook Accounts Hacked in Basi Village
अकाउंट हैक कर रिश्तेदारों से मांगे पैसे
Bagpat News - खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के गांव बसी में साइबर अपराध का मामला सामने आया है। राहुल शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके वॉट्सएप और फेसबुक अकाउंट हैक कर लिए हैं। हैकर उनके रिश्तेदारों को पैसे की जरूरत होने का संदेश भेज रहा है। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 30 Oct 2025 10:50 PM

खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के गांव बसी से साइबर अपराध का मामला सामने आया है। गांव निवासी राहुल शर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका वॉट्सएप और फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया है। हैकर उनके अकाउंट का उपयोग कर उनके रिश्तेदारों और परिचितों को पैसे की सख्त जरूरत होने का संदेश भेज रहा है। उन्हें इस घटना की जानकारी गुरुवार सुबह को हुई, जब उनके एक रिश्तेदार ने फोन कर ऐसे संदेशों की सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित को उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




