AMU Students Shine in Campus Placement Drive and Receive Scholarships एएमयू के तीन इंजीनियरिंग छात्र मिडिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में चयनित, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAMU Students Shine in Campus Placement Drive and Receive Scholarships

एएमयू के तीन इंजीनियरिंग छात्र मिडिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में चयनित

Aligarh News - अलीगढ़ के एएमयू के जेडएच कॉलेज के तीन छात्रों का चयन मिडिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में हुआ। मोहम्मद मुदस्सिर अली, सौरभ शर्मा और अदनान सईद का चयन हुआ। इसके अलावा, आईएमसीएस...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 28 Oct 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
एएमयू के तीन इंजीनियरिंग छात्र मिडिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में चयनित

अलीगढ़। एएमयू के जेडएच कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के तीन अंतिम वर्ष के छात्रों का चयन मिडिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, अहमदनगर (महाराष्ट्र) द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में हुआ है। चयनित छात्रों में मोहम्मद मुदस्सिर अली और सौरभ शर्मा (बी.टेक. मैकेनिकल) तथा अदनान सईद (बी.टेक. इलेक्ट्रिकल) शामिल हैं। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. मोइना अथर ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके परिश्रम व समर्पण की सराहना की। 0-एएमयू के छात्रों को आईएमसीएस ग्रुप की छात्रवृत्तियां प्रदान अलीगढ़। इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट कंसल्टिंग सर्विसेज (आईएमसीएस) ग्रुप ने एएमयू के डिपार्टमेंट ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर डीएसडब्लू के सहयोग से वर्ष 2025-2026 के लिए चार मेधावी छात्रों को आईएमसीएस छात्रवृत्ति प्रदान की है।

प्रत्येक चयनित छात्र को एक वर्ष के लिए प्रतिमाह 2 हजार 500 रूपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी, जिससे उन्हें कुल 30 हजार का वार्षिक आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा। यह पहल विज्ञान, वाणिज्य और कला संकायों के योग्य छात्रों को प्रोत्साहन और आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। इस अवसर पर प्रो. रफीउद्दीन (डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर), प्रो. शमशाद हुसैन, डॉ. शम्स तबरेज, डॉ. असद अली और डॉ. मोहम्मद अरसलान ने आईएमसीएस ग्रुप के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में चयनित छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें