मंगलायतन विवि के 75 विद्यार्थियों का चयन
Aligarh News - अलीगढ़ के मंगलायतन विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 75 विद्यार्थियों का चयन हुआ। क्वालिटी ऑस्ट्रिया ने 43 और यूफ्लेक्स लिमिटेड ने 32 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर किया। कुलपति प्रो. पीके दशोरा...

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित इस ड्राइव में कुल 75 विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ। क्वालिटी ऑस्ट्रिया सेंट्रल एशिया प्राइवेट लिमिटेड ने 43 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर किया। जबकि यूफ्लेक्स लिमिटेड ने 32 विद्यार्थियों को जॉब के अवसर प्रदान किए। विद्यार्थियों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को वास्तविक कार्य वातावरण से परिचय होता है और उन्हें अपने करियर की दिशा तय करने में सहायता मिलती है।
इस अवसर पर प्रो. राजेश उपाध्याय, प्रो. किशन पाल सिंह, श्वेता भारद्वाज सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे। दिवाली पूजन में दिखी भक्ति और सृजनशीलता की झलक अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के प्रबंधन एवं वाणिज्य संस्थान में दीपोत्सव के अवसर पर दिवाली पूजन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम में कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. सिद्धार्थ जैन सहित संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रो. अंकुर अग्रवाल, प्रो. सौरभ कुमार, प्रो. अशोक पुरोहित, प्रो. राजेश उपाध्याय, डा. लव मित्तल, डा. सोनी सिंह, डा. नियति शर्मा, डा. उन्नति जादौन, डा. शालू अग्रवाल, डा. विपिन कुमार, डा. सुजीत महापात्रा, राहुल देव, रमानंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




