world-class Education City will be built in Narela blueprint will be ready in a month दिल्ली के नरेला में बन रही है ‘एजुकेशन सिटी’, एक महीने में तैयार होगा खाका, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़world-class Education City will be built in Narela blueprint will be ready in a month

दिल्ली के नरेला में बन रही है ‘एजुकेशन सिटी’, एक महीने में तैयार होगा खाका

दिल्ली के नरेला में 61 एकड़ जमीन पर डीडीए विश्वस्तरीय ‘एजुकेशन सिटी’ बनाने की योजना पर काम कर रहा है, जिसके लिए प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों से आवेदन मांगे गए हैं और एक महीने में इसका खाका तैयार हो जाएगा।

Anubhav Shakya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 30 Oct 2025 05:28 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के नरेला में बन रही है ‘एजुकेशन सिटी’, एक महीने में तैयार होगा खाका

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने नरेला के सेक्टर जी7 और जी8 में लगभग 61 एकड़ जमीन पर विश्वस्तरीय एजुकेशन सिटी बनाने की योजना तैयार की है। इसमें विभिन्न शिक्षण संस्थान, डिजिटल लर्निंग के लिए स्थान बनाएं जाएंगे। साथ ही आधुनिक संस्थान और छात्रावास तैयार किए जाएंगे। एजुकेशन सिटी बनाने के लिए डीडीए ने विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों से आवेदन मांगे हैं। डीडीए एक माह में यह प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में है।

इस संबंध में डीडीए अधिकारियों के बताया कि नरेला सब सिटी का निर्माण कर रहे हैं। इसके मद्देनजर नरेला सब सिटी में एजुकेशन हब व सिटी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को तैयार किया गया है। इसके मद्देनजर एलजी की अध्यक्षता में इस वर्ष 11 जुलाई को डीडीए की महत्वपूर्ण बैठक में एजुकेशन सिटी को लेकर फैसले लिए गए। नरेला में शिक्षा के लिए एक पूरे शहर को बसाने के लिए यहां पर स्कूल, कॉलेज, तकनीकी संस्थान, शोध केंद्र, प्रशिक्षण संस्थान जैसे संस्थानों का निर्माण होगा।

अतिरिक्त बसें शुरू होंगी

अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक वाहनों की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए अतिरिक्त बसों को भी चलाया जाएगा। इसके लिए दिल्ली परिवहन विभाग (डीटीसी) के अधिकारियों के साथ भी लगातार बातचीत कर रहे हैं।

संस्थानों से आवेदन मांगे

एजुकेशन सिटी को स्थापित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए इन दोनों सेक्टरों में विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों से आवेदन मांगे गए हैं। जिनके पास बड़े शिक्षण गतिविधियों के लिए परिसर चलाने के लिए कम से कम 10 वर्ष का अनुभव है। इस योजना के तहत इन शिक्षण संस्थानों को 55 वर्ष के लिए डीडीए लीज पर जमीन देगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें