Piyush Goyal Calls for Boosting Domestic Manufacturing in Electronics Supply Chain गोयल ने कंपनियों से विनिर्माण बढ़ाने को कहा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPiyush Goyal Calls for Boosting Domestic Manufacturing in Electronics Supply Chain

गोयल ने कंपनियों से विनिर्माण बढ़ाने को कहा

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने घरेलू विनिर्माण को बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए ऐसा करना आवश्यक है। मंत्री ने मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के निर्यात के मुद्दों पर चर्चा की और घरेलू क्षमताओं को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 Oct 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
गोयल ने कंपनियों से विनिर्माण बढ़ाने को कहा

नई दिल्ली, एजेंसी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक्स मूल्य श्रृंखला में घरेलू विनिर्माण को बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए ऐसा करना जरूरी है। मंत्री ने उद्योग प्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों की एक बैठक में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के निर्यात से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। वाणिज्य मंत्रालय ने बयान में कहा, ''मंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक्स मूल्य श्रृंखला में घरेलू क्षमताओं को बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि तैयार उत्पादों और कलपुर्जों, दोनों में आत्मनिर्भरता भारत की निर्यात गति को बनाए रखने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए महत्वपूर्ण होगी।''

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि में देश का इलेक्ट्रॉनिक सामान आयात लगभग 17 प्रतिशत बढ़कर 56.15 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। दूसरी ओर, अप्रैल-सितंबर, 2025 में निर्यात 42 प्रतिशत बढ़कर 22.2 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें