चैटजीपीटी एटलस लॉन्च, गूगल को 100 अरब डॉलर का झटका
ओपनएआई ने अपना पहला एआई-संचालित वेब ब्राउज़र चैटजीपीटी एटलस लॉन्च किया है, जिससे गूगल के शेयर में 5% की गिरावट आई है। यह ब्राउज़र यूज़र्स को सर्च, फ्लाइट बुकिंग और दस्तावेज़ संपादित करने में मदद करता...

कैलिफोर्निया, एजेंसी। ओपनएआई ने मंगलवार को अपना पहला एआई-संचालित वेब ब्राउज़र चैटजीपीटी एटलस लॉन्च किया, जिससे गूगल के शेयर में लगभग 5% की गिरावट आई और कंपनी का बाजार मूल्य करीब 100 अरब डॉलर घट गया। यह ब्राउजर अब गूगल क्रोम जैसे लोकप्रिय ब्राउज़रों के लिए सीधी चुनौती है, जिसके 3 अरब से ज्यादा यूज़र्स हैं। चैटजीपीटी एटलस यूज़र्स को वेब पर सर्च करने, फ्लाइट बुक करने और दस्तावेजों को एडिट करने जैसे कामों में मदद करता है। जब कोई वेबसाइट खुलती है, तो एक "चैटजीपीटी से पूछें" बटन आता है जिससे एक साइडबार खुलता है, जहां यूजर साइट के कंटेंट के साथ सीधे बातचीत कर सकता है।
एटलस में एक "एजेंट मोड" भी है, जो कामों को खुद ही शुरू से अंत तक कर सकता है, जैसे रेसिपी ढूंढना और किराने का सामान खरीदना। ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इसे "ब्राउज़र की उपयोगिता को फिर से सोचने का मौका" बताया है। यह ब्राउजर फिलहाल मैकओएस पर उपलब्ध है और जल्द ही विंडोज, आईओएस और एंड्रॉइड पर भी आएगा। चैटजीपीटी के पहले से 80 करोड़ यूजर हैं, जिससे ओपनएआई अब डिजिटल विज्ञापन और सशुल्क सेवाओं से कमाई के नए रास्ते तलाश रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




