India-UAE Free Trade Agreement Gold TRQ Allocation via Competitive Bidding Process यूएई से बोली प्रक्रिया के जरिये सोने का कोटा आवंटित होगा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia-UAE Free Trade Agreement Gold TRQ Allocation via Competitive Bidding Process

यूएई से बोली प्रक्रिया के जरिये सोने का कोटा आवंटित होगा

भारत सरकार ने घोषणा की है कि भारत और यूएई के बीच मुक्त व्यापार समझौते के तहत सोने के लिए शुल्क दर कोटा (टीआरक्यू) का आवंटन प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। भारत यूएई से सालाना 200 मीट्रिक टन सोना एक प्रतिशत शुल्क के साथ आयात करने पर सहमत हुआ है।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 Oct 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
यूएई से बोली प्रक्रिया के जरिये सोने का कोटा आवंटित होगा

नई दिल्ली, एजेंसी। सरकार ने बुधवार को कहा कि भारत और यूएई के बीच मुक्त व्यापार समझौते के तहत सोने के लिए शुल्क दर कोटा (टीआरक्यू) का आवंटन प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा। इस समझौते के तहत भारत टीआरक्यू के तहत एक प्रतिशत शुल्क या शुल्क रियायत के साथ यूएई से सालाना 200 मीट्रिक टन तक सोना आयात करने पर सहमत हुआ था। भारत-यूएई व्यापार समझौते के तहत सोने के लिए टीआरक्यू आवंटन की प्रक्रिया में संशोधन करते हुए विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक व्यापार नोटिस में कहा कि सीईपीए (व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता) के तहत सोने के लिए टीआरक्यू का आवंटन प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा।

इसमें यह भी कहा गया कि पात्र आवेदक को हॉलमार्किंग के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) और जीएसटी के साथ पंजीकृत होना चाहिए। इसमें आगे कहा गया कि टीआरक्यू के तहत सोने के आयात पर विचार नहीं किया जाएगा। पात्र आवेदक डीजीएफटी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें