डीआरडीओ आठ उत्पादों का टेक्नोलॉजी हस्तांतरण सौंपा
नई दिल्ली, डीआरडीओ ने उद्योग भागीदारों को 12 लाइसेंसिंग समझौते सौंपे हैं। यह समझौता उद्योग समन्वय सम्मेलन के दौरान हुआ। अध्यक्ष समीर वी कामत ने कहा कि यह कदम आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और 'मेक इन इंडिया' के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए है।

नई दिल्ली, एजेंसी। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) बुधवार को आठ उत्पादों के टेक्नोलॉजी हस्तांतरण हेतु उद्योग भागीदारों को 12 लाइसेंसिंग समझौते(एलएटीओटी) सौंपे। यह समझौता डीआरडीओ के दो दिवसीय उद्योग समन्वय सम्मेलन के दौरान हुए। डीआरडीओ के अध्यक्ष समीर वी कामत ने कहा कि नवाचार और उद्योग को एकजुट करके डीआरडीओ एक आत्मनिर्भर भविष्य के लिए भारतीय रक्षा विनिर्माण को सशक्त बना रहा है। अनुसंधान प्रयोगशालाओं से लेकर वास्तविक दुनिया की क्षमताओं तक डीआरडीओ सशस्त्र बलों के लिए स्वदेशी समाधान लाने और सरकार के 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए उद्योग जगत के साथ साझेदारी कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




