Chhattisgarh EOW Raids District Mineral Fund Scam Uncovers Major Evidence डीएमएफ घोटाला : ईओडब्ल्यू नक 14 जगहों पर छापे मारे, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsChhattisgarh EOW Raids District Mineral Fund Scam Uncovers Major Evidence

डीएमएफ घोटाला : ईओडब्ल्यू नक 14 जगहों पर छापे मारे

रायपुर, एजेंसी। छत्तीसगढ़ में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) ने जिला खनिज न्यास

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 Oct 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
डीएमएफ घोटाला : ईओडब्ल्यू नक 14 जगहों पर छापे मारे

छत्तीसगढ़ में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) ने जिला खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) घोटाले में बुधवार को राज्य में कई जगहों पर छापे मारे। यह घोटाला कथित तौर पर राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान हुआ था। ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने आज राज्य के चार जिलों में कंपनी और उनके निदेशकों से जुड़े 14 स्थानों पर छापे मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि इन 14 जगहों में रायपुर में छह, राजनांदगांव में पांच, दुर्ग में दो और धमतरी जिले में एक जगह शामिल है। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान डिजिटल साक्ष्य, बैंक स्टेटमेंट, चल-अचल संपत्ति संबंधी दस्तावेज के अलावा अनेक अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनका परीक्षण किया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि इन दस्तावेजों में डीएमएफ से संभवतः राज्य के विभिन्न जिलों के लोकसेवकों को कमीशन देकर कार्यादेश प्राप्त करना, फर्जी बिलिंग, वाउचर्स, जीएसटी रिटर्न आदि से संबंधी दस्तावेज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित और अवलोकन करके अग्रिम विवेचना जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें