Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCalcutta High Court Orders West Bengal Government to Present Case Diary in BJP Leader s Complaint
शुभेंदु के खिलाफ शिकायत की केस डायरी तलब
कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दिया कि वह मंत्री बीरबाहा हंसदा द्वारा भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ दर्ज शिकायत की केस डायरी पेश करें। शिकायत में अधिकारी पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है। शुभेंदु अधिकारी ने मामले को रद्द करने की मांग की है। सुनवाई 11 नवंबर को होगी।
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 Oct 2025 11:16 PM

कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार को मंत्री बीरबाहा हंसदा द्वारा भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ दर्ज पुलिस शिकायत की केस डायरी पेश करने का निर्देश दिया। शिकायत में आरोप लगाया गया कि अधिकारी ने उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मामला रद्द करने की मांग की। अधिकारी की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता ने राज्य सरकार को 11 नवंबर को केस डायरी पेश करने का निर्देश दिया, जब मामले की फिर से सुनवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




