एआई खर्च बढ़ने से अमेजन 14,000 की छंटनी करेगी
सिएटल में अमेजन ने एआई पर खर्च बढ़ाने के कारण करीब 14,000 कॉरपोरेट नौकरियों में कटौती करने का निर्णय लिया है। कंपनी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बेथ गैलेटी ने कहा कि यह कदम नौकरशाही को कम करने और ग्राहकों की...

सिएटल। ऑनलाइन खुदरा कंपनी अमेजन एआई पर खर्च बढ़ाने के कारण करीब 14,000 कॉरपोरेट नौकरियों में कटौती करेगी। अमेजन में 'पीपल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी' की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बेथ गैलेटी ने मंगलवार को कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा, 'यह छंटनी नौकरशाही को कम करने एवं कामकाज को और भी मजबूत करने की दिशा में कदम है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम अपने सबसे बड़े दांव पर निवेश कर रहे हैं जो हमारे ग्राहकों की वर्तमान एवं भविष्य की जरूरतों के लिए सबसे अधिक मायने रखता है।' इस पत्र में पिछले साल सीईओ एंडी जेसी द्वारा कर्मचारियों को लिखा गया एक ज्ञापन भी शामिल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




