Faridabad Launches Smart City Initiative to Fill Potholes via WhatsApp Complaints स्मार्ट सिटी में पहले दिन सड़कों के बीस गड्ढे भरे , Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Launches Smart City Initiative to Fill Potholes via WhatsApp Complaints

स्मार्ट सिटी में पहले दिन सड़कों के बीस गड्ढे भरे

फरीदाबाद में नगर निगम ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत सड़क के गड्ढे भरने का अभियान शुरू किया है। लोगों को अब गड्ढे की फोटो व्हाट्सऐप पर भेजनी होगी। पहले दिन 20 गड्ढे भरे गए। दो वैनें इस काम में लगी हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 29 Oct 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
स्मार्ट सिटी में पहले दिन सड़कों के बीस गड्ढे भरे

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी की टूटी सड़कों के गड्ढे भरने का अभियान शुरू हो गया। नगर निगम की तरफ से चलाए जा रहे इस अभियान के पहले दिन करीब 20 गड्ढे भरे गए। सेक्टर-आठ सहित शहर के अन्य हिस्सों में दिनभर गड्ढे भरने का काम जारी रहा। निगम की इस पहले की लोगों काफी सराहना कर रहे हैं। शहर को गड्डा मुक्त करने के लिए नगर निगम की तरफ से शुरू किए अभियान के सामने अनेक चुनौती सामने आ रही हैं। गड्डा ज्यादा गहरा होने और उसमें ज्यादा मिट्टी होने की वजह से उसे साफ करने में काफी समय लग रहा है।

जिसके चलते एक गड्ढे को भरने में औसतन आधा घण्टा लग रहा है। इसके अलावा सड़क की मरम्मत करते वक्त ट्रैफ़िक को नियंत्रित करना भी एक समस्या है। सेक्टर-आठ में गड्ढे भरवा रहे ठेकेदार के कर्मचारी विजय ने बताया कि सड़क पर एक गड्ढे की शिकायत मिलती है लेकिन जब मौके पर जाते हैं तो वहां अनेक गड्ढे होते हैं। इसको लेकर अन्य गड्डों को भी भरना पड़ रहा है। वरना कुछ दिन बाद दूसरे गड्ढे की शिकायत भी आ सकती है। ऐसी सूरत में उसी स्थान पर दोबारा आना पड़ेगा। वैन को देखकर स्थानीय लोग अपने आसपास के गड्ढे भरने के लिए भी कहते हैं जबकि टीम को नगर निगम के व्हाट्सऐप पर आई शिकायतों को प्राथमिकता पर निपटाने के आदेश हैं। सड़क के गड्ढे की फ़ोटो व्हाट्सऐप पर भेजना होगा फरीदाबाद में टूटी सड़कों की समस्या से राहत देने के लिए नगर निगम ने नई पहल शुरू की है। अब अगर सड़क पर कहीं गड्ढा नजर आए तो उसकी फोटो व्हाट्सऐप पर भेजनी होगी। फोटो भेजने के बाद निगम की वैन मौके पर पहुंचकर गड्ढा भर रही है। निगम की यह पहल लोगों के लिए राहत लेकर आई है और शहर की सड़कों को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है। गौरतलब है कि नगर निगम प्रशासन ने सोमवार से इस सेवा की शुरुआत की थी। अब लोग सड़क के गड्ढे की फोटो व्हाट्सऐप नंबर 9871699494 पर भेज सकते हैं। फोटो के साथ नाम, पता, मोबाइल नंबर और लोकेशन की जानकारी देना जरूरी है। दो वैनों से शुरू हुआ अभियान फिलहाल निगम ने दो वैनें इस काम के लिए तैनात की हैं। इन वैनों पर भी व्हाट्सऐप नंबर लिखा गया है ताकि नागरिकों को इसकी जानकारी हो सके। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि शहर में करीब 4,500 किलोमीटर लंबी सड़कें हैं। कई बार गड्ढों की संख्या अधिक होने पर शिकायतों का निपटारा क्रमवार किया जाएगा। सड़कों के गड्ढे भरने से धूल उड़ने में भी कमी आएगी और लोगों को सुगम यातायात मिलेगा। सिर्फ निगम क्षेत्र की सड़कों पर होगी मरम्मत निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह वैन केवल नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़कों के गड्ढे ही भरेंगी। जिले में अन्य एजेंसियों जैसे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, एफएमडीए, एचएसआईआईडीसी आदि की सड़कें भी हैं, जिनकी मरम्मत उनकी जिम्मेदारी में रहेगी। नगर निगम के कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान ने बताया कि लोग अब घर बैठे सड़क की फोटो भेजकर गड्ढे भरवा सकते हैं। इससे शहर का पर्यावरण सुधरेगा और फरीदाबाद की सड़कें और भी स्मार्ट बनेंगी। यह पहल जनता की सुविधा के लिए शुरू की गई है। शिकायत मिलने पर संबंधित वैन तुरंत गड्ढा भरने के लिए पहुंच जाती है। इस योजना से लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और सड़कें जल्द दुरुस्त हो सकेंगी। - धीरेंद्र खड़गटा, आयुक्त नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें