BSNL Focuses on Customer Growth with 4G Plans and Discounts बीएसएनएल एप व वेबसाइट से मोबाइल रिचार्ज पर पांच प्रतिशत की छूट, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBSNL Focuses on Customer Growth with 4G Plans and Discounts

बीएसएनएल एप व वेबसाइट से मोबाइल रिचार्ज पर पांच प्रतिशत की छूट

धनबाद में बीएसएनएल ने 4जी के बाद ग्राहकों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है। कंपनी फ्री सिम और 5% रिचार्ज छूट जैसी विशेष सुविधाएं दे रही है। इसके अलावा, विभिन्न सस्ते प्लान भी उपलब्ध हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 27 Oct 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
बीएसएनएल एप व वेबसाइट से मोबाइल रिचार्ज पर पांच प्रतिशत की छूट

धनबाद, कार्यालय संवाददाता भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) 4जी होने के बाद से ग्राहक बढ़ाने पर विशेष फोकस किया है। ग्राहक को विशेष सुविधाएं के साथ-साथ कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। इसमें मुख्य रूप से फ्री सिम देने के साथ-साथ पांच प्रतिशत रिचार्ज करने पर छूट दी जा रही है। इसके अलावा विभिन्न प्लान भी अन्य कंपनियों के मुताबिक सस्ता है। नेटवर्क में भी सुधार किया गया है। रिचार्ज करने पर उपभोक्ता से बीएसएनएल का सामाजिक सेवा में दान लिया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि बीएसएनएल का रिचार्ज करने पर पांच प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

यह रिचार्ज बीएसएनएल का एप व वेबसाइट से किया जाना है। इसमें ढाई प्रतिशत का लाभ सीधा उपभोक्ताओं को मिलेगा और ढाई प्रतिशत बीएसएनएल का सामाजिक सेवा में दान लिया जा रहा है। छूट का ऑफर 18 नंवबर तक सीमित है। साथ ही कहा कि बीएसएनएल जल्द ही 5जी का तब्दील होगा। इसकी पहल जारी है। विभाग पूर्व में टू जी था, सीधा 4जी हुआ, सिम विभाग की ओर से 5जी दी जा रही है। दूर संचार अन्य कंपनियों के मुताबिक बीएसएनएल का हर प्लान सस्ता है। सर्वर में सुधार होने के बाद से बीएसएनएल के ग्राहक बढ़े रहे हैं। ओवरऑल चार लाख के करीब पहुंच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें