सिलिकॉन वैली में 'सेक्स वारफेयर' पर हंगामा, एलन मस्क बोले- आप एसेट हैं अगर वह...
रिपोर्ट के अनुसार, चीनी और रूसी खुफिया एजेंसियां आकर्षक महिलाओं को सिलिकॉन वैली के इंजीनियरों और वैज्ञानिकों के करीब लाने के लिए तैनात कर रही हैं। इसे 'सेक्स वारफेयर' बताया जा रहा है। ये जासूस रोमांस के जाल में फंसाती हैं।
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने एक्स पर चौंकाने वाली खबर शेयर की है, जिसमें चीन और रूस की ओर से सिलिकॉन वैली के कर्मचारियों को निशाना बनाने की बात कही गई है। मस्क ने द टाइम्स अखबार की रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें दावा किया गया है कि ये देश आकर्षक महिलाओं को जासूस के रूप में भेज रहे हैं ताकि वे तकनीकी रहस्य चुरा सकें। मस्क की पोस्ट में कैप्शन है, 'अगर वह 10 में से 10 है, तो आप एक एसेट हैं।' सुंदरता के पैमाने पर यह व्यंग्यात्मक अंदाज में गंभीर खतरे की ओर इशारा करता है। मस्क की पोस्ट रातोंरात वायरल हो गई, जिसमें करीब 3 लाख से अधिक लाइक्स और 28 हजार रीपोस्ट हो चुके हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, चीनी और रूसी खुफिया एजेंसियां आकर्षक महिलाओं को सिलिकॉन वैली के इंजीनियरों और वैज्ञानिकों के करीब लाने के लिए तैनात कर रही हैं। इसे 'सेक्स वारफेयर' बताया जा रहा है। ये जासूस न केवल रोमांस के जाल में फंसाती हैं, बल्कि शादी तक कर लेती हैं और बच्चों को जन्म देने का नाटक भी करती हैं, ताकि टारगेट पर भरोसा कायम रहे। एक इनसाइडर ने इसे 'वाइल्ड वेस्ट' करार दिया है, जहां टेक्निकल कंपनियों के कर्मचारी अनजाने में राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं। द टाइम्स की इस जांच में कई उदाहरण दिए गए हैं, जहां ऐसे संबंधों से संवेदनशील डेटा लीक हो गया। मस्क की पोस्ट ने इस मुद्दे को फिर से सुर्खियों में ला दिया है।
सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस
एलन मस्क की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर बहस छेड़ रही है, जहां लोग हंसते-हंसते इस गंभीर खतरे पर चर्चा कर रहे हैं। कई यूजर्स ने जोक्स शेयर किए। जैसे कि 'स्वालवेल ड्यूटी' का जिक्र किया गया, जो पूर्व अमेरिकी सांसद एरिक स्वालवेल के चीनी जासूस से संबंधों को लेकर है। कुछ लोगों ने कश पटेल जैसे राजनीतिक हस्तियों पर 'हनीपॉट' ट्रैप के आरोप लगाए। एक्स पर 16 हजार से अधिक कमेंट्स में अधिकांश ने मस्क के व्यंग्य की तारीफ की, लेकिन कई ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर सतर्कता बरतने की अपील की है। यह पोस्ट अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के लिए एक रिमाइंडर है कि साइबर जासूसी के अलावा मानवीय कमजोरियां भी बड़ा खतरा बन सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




