लॉन्च प्राइस से ₹17 हजार सस्ता हुआ 120W की फास्ट चार्जिंग वाला वॉटरप्रूफ फोन, खुश कर देगी कीमत realme gt 7 pro featuring under water camera mode is now rupees 17000 cheaper from its original launch price, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme gt 7 pro featuring under water camera mode is now rupees 17000 cheaper from its original launch price

लॉन्च प्राइस से ₹17 हजार सस्ता हुआ 120W की फास्ट चार्जिंग वाला वॉटरप्रूफ फोन, खुश कर देगी कीमत

अंडरवॉटर कैमरा मोड वाला वॉटरप्रूफ फोन रियलमी GT 7 प्रो लॉन्च प्राइस से 15 हजार रुपये सस्ता हो गया है। फोन पर 2 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। आप इस फोन को कैशबैक ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Oct 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on
लॉन्च प्राइस से ₹17 हजार सस्ता हुआ 120W की फास्ट चार्जिंग वाला वॉटरप्रूफ फोन, खुश कर देगी कीमत

पावरफुल परफॉर्मेस वाला वॉटरप्रूफ फोन लेना चाहते हैं, तो Realme GT 7 Pro आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन है। खास बात है कि यह फोन ओरिजिनल लॉन्च प्राइस से 15 हजार रुपये सस्ता हो गया है। लॉन्च के समय इस फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये थी। अब यह अमेजन इंडिया पर 44,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। फोन को आप 31 अक्टूबर तक 2 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं।

इस हिसाब से फोन लॉन्च प्राइस से टोटल 17 हजार रुपये सस्ते में आपका हो सकता है। कंपनी इस फोन पर 2249 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन और सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

रियलमी GT 7 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में 2780X1264 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का 8T LTPO OLED Plus डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 6000 निट्स का है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5X रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट लगा है। फोटोग्राफी के लिए रियलमी के इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।

इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5800mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:16GB तक की रैम और 5100mAh की बैटरी वाला नया फोन, कैमरा 50MP का, कीमत भी कम

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है। फोन IP68 + IP69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग और अंडर वॉटर कैमरा मोड के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G SA/NSA, Wi-Fi 7 802.11 be, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें