OnePlus टैबलेट पर ₹6000 की छूट, अब कीमत रह गई केवल 13999 रुपये OnePlus Pad Go on 6000 rupees discount now get it for just 13999 rupees in Amazon Sale, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus Pad Go on 6000 rupees discount now get it for just 13999 rupees in Amazon Sale

OnePlus टैबलेट पर ₹6000 की छूट, अब कीमत रह गई केवल 13999 रुपये

वनप्लस का टैबलेट OnePlus Pad Go ग्राहकों को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान यह टैबलेट लॉन्च प्राइस के मुकाबले सस्ता खरीदा जा सकता है। 

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Oct 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
OnePlus टैबलेट पर ₹6000 की छूट, अब कीमत रह गई केवल 13999 रुपये

ग्राहकों को OnePlus का बड़े स्क्रीन साइज वाला टैबलेट ग्राहकों को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। Amazon पर चल रही सेल के दौरान अलग-अलग डिवाइसेज पर खास डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है और OnePlus Pad Go इनमें से एक है। यह टैबलेट 8000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी और 11.35 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसपर 6000 रुपये तक की तगड़ी छूट मिल रही है।

OnePlus Pad Go के WiFi ओनली वेरियंट (8GB रैम और 128GB स्टोरेज) को भारत में 19,999 रुपये के लॉन्च प्राइस पर पेश किया गया था। Amazon पर चल रही Great Indian Festival Sale के दौरान इसी वेरियंट को 16,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस तरह टैबलेट पर सीधे 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है और बाकी ऑफर्स का फायदा अलग से उठाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:कल खत्म हो रही है सेल! ₹10 हजार से कम में बेस्ट Smart TV डील्स, मत चूको मौका

इन ऑफर्स के साथ मिलेगा एक्सट्रा डिस्काउंट

सेल के दौरान OnePlus Pad Go पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा अगर ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड की मदद से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 2000 रुपये तक का एक्सट्रा डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह OnePlus Pad Go का इफेक्टिव प्राइस 13,999 रुपये रह जाएगा। इस टैबलेट को LTE मॉडल्स और अन्य वेरियंट्स पर भी छूट पर खरीदा जा सकेगा।

ऐसे हैं OnePlus Pad Go के स्पेसिफिकेशंस

टैबलेट में 11.35 इंच का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ दिया गया है। यह 400nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। OnePlus Pad Go में 8MP मेन कैमरा EIS के साथ दिया गया है और 8MP ही फ्रंट कैमरा मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:Samsung का 32 इंच Smart TV केवल 5999 रुपये में, इस BBD डील ने सबको चौंकाया

लंबे बैकअप के लिए OnePlus Pad Go में 8000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और इसमें 33W SuperVOOC चार्जिंग ऑफर की जा रही है। यह टैबलेट धांसू ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए Omnibearing Sound Field और Dolby Atmos सपोर्ट मिल रहा है। इसमें ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिलते हैं और इसका वजन बेहद 532 ग्राम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें