GPS वाली धांसू वॉच लाया पॉपुलर ब्रांड, 11 दिनों की बैटरी लाइफ, होश उड़ा देगी कीमत garmin venu x1 smartwatch launched in india at price rs 97990, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़garmin venu x1 smartwatch launched in india at price rs 97990

GPS वाली धांसू वॉच लाया पॉपुलर ब्रांड, 11 दिनों की बैटरी लाइफ, होश उड़ा देगी कीमत

Garmin Venu X1 Smartwatch launched in India: पॉपुलर ब्रांड गार्मिन ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Venu X1 को लॉन्च कर दिया है। इसमें 2 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टवॉच में 11 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें GPS का सपोर्ट भी मिलता है। 

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Oct 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
GPS वाली धांसू वॉच लाया पॉपुलर ब्रांड, 11 दिनों की बैटरी लाइफ, होश उड़ा देगी कीमत

Garmin Venu X1 Smartwatch launched in India: नई स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान है, तो पॉपुलर ब्रांड गार्मिन की नई वॉच आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। गार्मिन ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर Venu X1 लॉन्च कर दी है। इस वॉच की सबसे बड़ी खासियत इसका 8 एमएम मोटा वॉच केस है। इसमें 2 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टवॉच में 11 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें GPS का सपोर्ट भी मिलता है। कितनी है कीमत और इसमें क्या-क्या खास मिलता है, चलिए बताते हैं...

वॉच में दमदार बिल्ड और बैटरी लाइफ

Venu X1 टाइटेनियम केसबैक और स्क्रैच-रेसिस्टेंट सैफायर लेंस से बना है। वॉच का केस रैक्टेंगुलर डिजाइन का है, जिसमें गोल कोने हैं। इसमें 24 एमएम क्विक-रिलीज कम्फर्टफिट नायलॉन बैंड शामिल है और यह दो कलर्स - ब्लैक और मॉस में उपलब्ध है। इसकी बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का दावा है कि स्मार्टवॉच मोड में यह 8 दिन तक, बैटरी सेविंग मोड में 11 दिनों तक चल सकती है।

Garmin Venu X1 Smartwatch

एमोलेड डिस्प्ले और 32GB मेमोरी

2 इंच का डिस्प्ले डेटा और मैप्स को देखना आसान बनाता है। Venu X1 में कस्टमाइजेबल बिल्ट-इन वॉच फेस हैं, जो यूजर्स को अपनी पसंद का डेटा चुनने की सुविधा देते हैं, जैसे कि स्टेप काउंट, रियल-टाइम हार्ट रेट, ऊंचाई और ट्रेनिंग रेडीनेस। यह सिस्टम नोटिफिकेशन को आसानी से पढ़ने योग्य बनाने के लिए कई फॉन्ट साइज भी प्रदान करता है। वॉच में 32GB मेमोरी है।

ये भी पढ़ें:Apple की नई टेंशन, अचानक पिंक हो रहे ऑरेंज iPhone, कंपनी ने दी यह सफाई

सीधे कलाई से कॉल करने की सुविधा

नए हार्डवेयर में एक बिल्ट-इन स्पीकर, माइक्रोफोन और एक एलईडी टॉर्च शामिल है। स्पीकर और माइक्रोफोन, यूजर्स को वॉच से कॉल लगाने और रिसीव करने की सुविधा देते हैं, जब इसे किसी कम्पैटिबल स्मार्टफोन के साथ जोड़ा जाता है। यह हार्डवेयर कनेक्टेड फोन के वॉयस असिस्टेंट को टेक्स्ट मैसेज का जवाब देने में भी सक्षम बनाता है।

इस पर पानी भी बेअसर

कुछ वॉयस कमांड, जैसे दौड़ना शुरू करना या टाइमर सेट करना, बिना फोन कनेक्शन के सीधे घड़ी पर एक्टिवेट किए जा सकते हैं। अंधेरे में बेहतर विजिबिलिटी देने के लिए इसमें एक एलईडी टॉर्च भी शामिल है। इसमें GPS का सपोर्ट भी मिलता है। वॉच 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है, जिससे इसे तैराकी के दौरान भी पहना जा सकता है।

इतनी है कीमत

भारत में Garmin Venu X1 की कीमत 97,990 रुपये है और यह गार्मिन की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें