WhatsApp या Instagram पर आया Free Laptop मिलने का मैसेज तो जरूर पढ़िए ये खबर Free laptop offer circulating on WhatsApp and Instagram other social media platforms is fake confirms PIB Fact Check, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Free laptop offer circulating on WhatsApp and Instagram other social media platforms is fake confirms PIB Fact Check

WhatsApp या Instagram पर आया Free Laptop मिलने का मैसेज तो जरूर पढ़िए ये खबर

सोशल मीडिया पर वायरल ‘Free Laptop’ ऑफर PIB Fact Check द्वारा झूठा बताया गया है। जानिए कैसे यह स्कैम काम करता है, किन सावधानियों की जरूरत है और कैसे पहचानें असली ऑफर।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Oct 2025 10:55 AM
share Share
Follow Us on
WhatsApp या Instagram पर आया Free Laptop मिलने का मैसेज तो जरूर पढ़िए ये खबर

भारत में एक बार फिर Free Laptop ऑफर का संदेश WhatsApp, Instagram और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल रहा है और यह दावा किया जा रहा है कि सरकार छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दे रही है। इस वायरल मैसेज में प्रधानमंत्री की तस्वीर, G20 लोगो और शिक्षा मंत्रालय का नाम दिखाया गया है ताकि यह भरोसेमंद लगे। लेकिन PIB Fact Check ने इस दावे को पूरी तरह भ्रमित और झूठा बताया है। PIB के मुताबिक, इस तरह की कोई सरकारी योजना फिलहाल नहीं है और यह सिर्फ एक स्कैम है जो यूजर्स से व्यक्तिगत जानकारी और बैंक डिटेल्स निकालने का जाल हो सकती है। आइए जानिए फेक ऑफर कैसे फैलता है, यह किस तरह काम करता है, और आप कैसे खुद को और अपने परिवार को ऐसे स्कैम से बचा सकते हैं।

यह ऑफर कैसे काम करता है और कौन हैं गिरोह के पीछे?

जब यह मैसेज किसी को प्राप्त होता है, तो उसमें लिखा होता है कि आप मुफ्त लैपटॉप पाने के लिए अपनी जानकारी दर्ज करें। यह लिंक अकसर फिशिंग वेबसाइट्स पर ले जाता है जहां यूजर्स से नाम, फोन नंबर, एड्रेस, आधार संख्या आदि पूछा जाता है। इस प्रकार के लिंक गलत तरीके से सरकारी लोगो और तस्वीरों का उपयोग करते हैं ताकि यूज़र को लगे कि यह ऑफिशियल ऑफर है।

यदि यूजर लिंक पर क्लिक करता है और जानकारी भरता है, तो उसकी निजी जानकारी चोरों के हाथ में लग सकती है। इसके अलावा, कुछ ऐसे मैसेज में ऐसा कहा जाता है कि “आपको एक ऐप डाउनलोड करना है” वह ऐप अक्सर मैलवेयर या स्पायवेयर हो सकता है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! अब Confirmed टिकट की तारीख बदलना हुआ आसान, घर बैठे मिनटों में होगा काम
छात्रों को फ्री लैपटॉप देने का दावा झूठा

क्या करें 5 सावधानियां

किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें विशेष रूप से जो “Free Laptop” या “मुफ्त स्कीम” का दावा करते हों।सरकारी वेबसाइटों पर जाकर जांच करें यदि सच में कोई योजना है, तो वह शिक्षा मंत्रालय या सरकारी पोर्टल पर दिखाई देगी। व्यक्तिगत जानकारी न दें आधार नंबर, बैंक डिटेल, पासवर्ड आदि कभी अनजान वेबसाइटों में साझा न करें।मैसेज शेयर न करें बिना जांच के वह मैसेज आगे भेजने से और लोगों को धोखा हो सकता है।

PIB का बयान और चेतावनी

PIB Fact Check ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया कि यह मैसेज सरकारी योजना का हिस्सा नहीं है। उन्होंने निर्देश दिया है कि लोग इस तरह के लिंक पर क्लिक न करें और अपनी जानकारी किसी भी अनजान स्रोत पर न डालें।

ये भी पढ़ें:Flipkart की दिवाली सेल में ₹23,000 बड़ी छूट पर खरीदें Apple, Samsung, Pixel फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें