एलन मस्क लाए AI पर बेस्ड Grokipedia, बताया विकिपीडिया से 10 गुना बेहतर Elon Musk brings Grokipedia an AI driven Wikipedia rival know details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Elon Musk brings Grokipedia an AI driven Wikipedia rival know details

एलन मस्क लाए AI पर बेस्ड Grokipedia, बताया विकिपीडिया से 10 गुना बेहतर

एलन मस्क ने Grokipedia को लॉन्च कर दिया है। यह विकिपीडिया का एआई राइवल है। मस्क ने ने एक X पोस्ट में xAI स्टार्टअप के ग्रोकिपीडिया का बखान करते हुए कहा, 'वर्जन 1.0 10 गुना बेहतर होगा'।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Oct 2025 12:15 PM
share Share
Follow Us on
एलन मस्क लाए AI पर बेस्ड Grokipedia, बताया विकिपीडिया से 10 गुना बेहतर

एलन मस्क ने Grokipedia को लॉन्च कर दिया है। यह विकिपीडिया का एआई राइवल है। टेस्ला चीफ ने एक X पोस्ट में xAI स्टार्टअप के ग्रोकिपीडिया का बखान करते हुए कहा, 'वर्जन 1.0 10 गुना बेहतर होगा'। उन्होंने यह दावा भी किया कि यह 0.1 पर भी विकिपीडिया से बेहतर है। इच्छुक यूजर गूगल पर ग्रोकिपीडिया सर्च करके या Grokipedia.com टाइप करके इस प्लेटफॉर्म तक पहुंच सकते हैं।

विकिपीडिया से बेहतर

एलन मस्क ने सितंबर के अंत में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका खुलासा किया था और इसे 'विकिपीडिया की तुलना में एक बड़ा सुधार' और 'xAI के ब्रह्मांड को समझने के उद्देश्य की दिशा में एक बेहद जरूरी कदम' बताया था। प्लेटफॉर्म के मिनिमलिस्ट होमपेज पर Grokipedia v0.1 टाइटल के साथ एक साधारण सर्च बार दिया गया था, जो यूजर्स को सवाल सबमिट करने के लिए इन्वाइट करता था।

सोमवार को सामने आया था अर्ली वर्जन

सोमवार को एलन मस्क ने ग्रोकिपीडिया का एक अर्ली वर्जन पेश किया था, जो एक एआई से पावर्ड ऑनलाइन encyclopaedia है। हालांकि यह साइट लॉन्च होने के कुछ ही समय बाद बंद हो गई थी। मस्क ने इस प्रोजेक्ट को लंबे समय से चले आ रहे विकिपीडिया के कम बायस्ड यानी पक्षपाती विकल्प के तौर पर प्रोमोट किया है। हालांकि, यह प्लेटफॉर्म लगभग एक घंटे तक ही पब्लिकली ऐक्सेसिबल रहा और इसके कुछ देर बाद विजिटर्स के लिए इसका ऐक्सेस बंद कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें:मोटो का स्लिम फोन, iPhone Air को देगा टक्कर, बेस्ट ऑफर्स के साथ होगा लॉन्च

ह्यूमन कॉन्ट्रिब्यूटर्स का अभाव

ग्रोकिपीडिया विकिपीडिया से काफी अलग तरीके से काम करता है। ग्रोकिपीडिया में पहचान किए जा सकने वाले ह्यूमन कॉन्ट्रिब्यूटर्स का अभाव है। विकिपीडिया वॉलंटियर एडिटर्स पर निर्भर है, जिनमें से कई गुमनाम रहते हैं, लेकिन ग्रोकिपीडिया का दावा है कि इसका कॉन्टेंट ग्रोक से वेरिफाइड है। यूजर्स को ग्रोकिपीडिया पर सीधे कोई भी बदलाव करने की अनुमति नहीं है, हालांकि अगर उन्हें कोई गलती दिखाई देती है, तो वे ऑन-स्क्रीन फॉर्म के माध्यम से सुधार के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें