गजब! 7300mAh बैटरी वाला फोन ₹20 हजार से कम में, बंपर Amazon डिस्काउंट buy 7300mah battery smartphone under 20000 rupees on amazon check iQOO Z10 5G deal, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buy 7300mah battery smartphone under 20000 rupees on amazon check iQOO Z10 5G deal

गजब! 7300mAh बैटरी वाला फोन ₹20 हजार से कम में, बंपर Amazon डिस्काउंट

ग्राहकों को 7300mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी का फोन 20 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। खास डील iQOO Z10 5G पर दी गई है और Amazon से इसका फायदा लिया जा सकता है। 

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 Oct 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
गजब! 7300mAh बैटरी वाला फोन ₹20 हजार से कम में, बंपर Amazon डिस्काउंट

मिडरेंज सेगमेंट में धाकड़ बैटरी वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर पूरी 7300mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ iQOO Z10 5G सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह फोन 20 हजार रुपये से भी कम में आपका हो सकता है और इसपर खास डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। आइए आपको इस डील के बारे में विस्तार से बताते हैं।

खास बात यह है कि सबसे बड़ी बैटरी iQOO Z10 5G में मिलने के बावजूद यह बेहद स्लिम फॉर्म फैक्टर के साथ आता है। इस फोन की मोटाई केवल 0.78cm है और इसकी बड़ी बैटरी को 90W फ्लैशचार्ज का सपोर्ट भी दिया गया है। इस तरह इसे चार्ज होने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगता और फोन फटाफट चार्ज हो सकता है। इस फोन में मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी भी मिलती है और इसमें खास AI फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:Samsung फोन से बनेगी Mahindra कार की चाबी, लेकर आए कमाल का फीचर

खास डिस्काउंट पर खरीदें iQOO Z10 5G

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर डिवाइस के 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरियंट को 20,998 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस डिस्काउंटेड प्राइस के अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करने वाले ग्राहकों को 1,049 रुपये तक छूट मिल रही है और फोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम रह जाएगी। ग्राहक कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI जैसे बेनिफिट्स भी ले सकते हैं।

पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में 19,900 रुपये तक की अधिकतम छूट मिल सकती है और इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। iQOO Z10 5G दो कलर ऑप्शंस- ग्लेशियल सिल्वर और स्टेलर ब्लैक में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:भारतीय मार्केट में आएगा नया iQOO फोन, सामने आए iQOO Neo 11R के स्पेसिफिकेशंस

ऐसे हैं iQOO Z10 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिवाइस में 6.77 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले 5000nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। इसके अलावा फोन में Android 15 पर बेस्ड Funtouch 15 इसका हिस्सा है। फोन में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है और इसके बैक पैनल पर 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है। 32MP सेल्फी कैमरा फोन की 7300mAh बैटरी को 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें