10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, 406 पदों पर 5 जनवरी को बंद हो रहे आवदेन
PSSSB ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए 406 ग्रुप-D पदों पर भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन 21 नवंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक sssb.punjab.gov.in पर किए जा सकते हैं।

पंजाब में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी और राहत भरी खबर है। Punjab Subordinate Service Selection Board (PSSSB) ने ग्रुप-D के 406 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत सेवदार, चौकीदार, सफाई सेवक, माली, मछुआरा समेत कई पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
कब से कब तक होंगे आवेदन
PSSSB ग्रुप-D भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 5 जनवरी 2026 शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे।
कुल पदों का पूरा ब्योरा
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 406 पद भरे जाएंगे। इनमें अलग-अलग विभागों में सेवदार, चौकीदार, स्वीपर-कम-चौकीदार, सफाई सेवक, स्वीपर-कम-माली, माली-कम-चौकीदार, फिशरमैन (मछली पालक), बोटमैन और लैबोरेटरी अटेंडेंट जैसे पद शामिल हैं। सबसे ज्यादा पद सेवदार और फिशरमैन के हैं, जिससे ग्रामीण और अर्ध-शहरी युवाओं को खास फायदा मिलने की उम्मीद है।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए
PSSSB ग्रुप-D भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक) पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही पंजाबी विषय का मैट्रिक स्तर पर पास होना जरूरी है, चाहे वह अनिवार्य विषय हो या वैकल्पिक। सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र आवेदन की अंतिम तिथि तक जारी होने चाहिए।
आयु सीमा और छूट की जानकारी
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष तय की गई है। वहीं SC और BC वर्ग के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष, पंजाब राज्य व केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 45 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 47 वर्ष तक छूट दी गई है। पूर्व-सैनिकों और विधवा/तलाकशुदा महिलाओं को भी सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।
वेतनमान कितना मिलेगा
PSSSB ग्रुप-D के सभी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 18,000 से 56,900 तक वेतन मिलेगा। यह वेतनमान 7वें वेतन आयोग (Level-1) के अनुसार होगा। इसके अलावा राज्य सरकार के नियमों के तहत अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएंगी।
आवेदन शुल्क कितना लगेगा
सामान्य वर्ग, स्वतंत्रता सेनानी और उनके आश्रितों के लिए आवेदन शुल्क 1000 तय किया गया है। वहीं SC, BC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 250, पूर्व-सैनिकों को 200 और दिव्यांग उम्मीदवारों को 500 आवेदन शुल्क देना होगा। शुल्क एक बार जमा होने के बाद वापस नहीं किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया कैसे होगी
इस भर्ती में चयन पूरी तरह से ऑब्जेक्टिव टाइप लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न अलग से PSSSB की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी। टाई की स्थिति में उम्र, शैक्षणिक प्रतिशत और मैट्रिक अंकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और काउंसलिंग
लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को काउंसलिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। केवल वही उम्मीदवार नियुक्ति के लिए अनुशंसित किए जाएंगे जिनके सभी दस्तावेज सही और वैध पाए जाएंगे। किसी भी स्तर पर गलत जानकारी मिलने पर उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार सबसे पहले PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “Online Applications” लिंक पर क्लिक करें। पोस्ट का चयन करने के बाद रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म को चरणबद्ध तरीके से भरें। फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी प्रमाणपत्र अपलोड करें। फीस भुगतान के बाद फाइनल सबमिट किया गया फॉर्म डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।
उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश
बोर्ड ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही आवेदन करें। आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद किसी भी तरह का संशोधन नहीं किया जाएगा। परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड, रिजल्ट और अन्य सभी अपडेट केवल वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे।




साइन इन