PB Fintech Q2 profit surges 165 percent on strong insurance growth share may focus tomorrow 165% बढ़ गया कंपनी का प्रॉफिट, कारोबार में जबरदस्त तेजी, कल शेयर पर रखें नजर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PB Fintech Q2 profit surges 165 percent on strong insurance growth share may focus tomorrow

165% बढ़ गया कंपनी का प्रॉफिट, कारोबार में जबरदस्त तेजी, कल शेयर पर रखें नजर

कंपनी ने यह मजबूत नतीजे बीमा कारोबार में तेज वृद्धि और बेहतर परिचालन मार्जिन की बदौलत हासिल किए हैं। बता दें कि कल गुरुवार को कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Oct 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
165% बढ़ गया कंपनी का प्रॉफिट, कारोबार में जबरदस्त तेजी, कल शेयर पर रखें नजर

PB Fintech Q2 Result: बीमा मार्केटप्लेस पॉलिसीबाजार और क्रेडिट प्लेटफॉर्म पैसाबाजार की पेरेंट कंपनी पीबी फिनटेक लिमिटेड ने आज बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर) के शानदार नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट 165% बढ़कर ₹135 करोड़ हो गया है, जो एक साल पहले इसी अवधि में ₹51 करोड़ था। कंपनी ने यह मजबूत नतीजे बीमा कारोबार में तेज वृद्धि और बेहतर परिचालन मार्जिन की बदौलत हासिल किए हैं। बता दें कि कल गुरुवार को कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। आज बुधवार को यह शेयर 3 पर्सेंट तक गिरकर 1,724 रुपये पर बंद हुए थे।

रेवेन्यू में 38% की बढ़ोतरी

कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 38.2% बढ़कर ₹1,613 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह ₹1,167 करोड़ था। EBITDA भी शानदार सुधार के साथ ₹97.6 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को ₹7.8 करोड़ का घाटा हुआ था। कंपनी ने बताया कि उसकी कुल बीमा प्रीमियम आय में 40% सालाना वृद्धि हुई और यह बढ़कर ₹7,605 करोड़ पर पहुंच गई। ऑनलाइन प्रोटेक्शन बिजनेस में 44% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हेल्थ इंश्योरेंस सेगमेंट में 60% की तेज उछाल आई। वहीं, रिन्यूअल और ट्रेल रेवेन्यू, जो कंपनी की लाभप्रदता का प्रमुख कारक है, 39% बढ़कर ₹774 करोड़ हो गया।

क्रेडिट में सुधार के संकेत

PB Fintech का कोर इंश्योरेंस रेवेन्यू 36% की वृद्धि के साथ बढ़ा, जबकि क्रेडिट कारोबार से राजस्व 22% घटा। हालांकि, कंपनी ने बताया कि इस सेगमेंट में सुधार के संकेत दिखे हैं, क्योंकि क्रमिक आधार पर 4% की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी का एजेंट एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म पीबी पार्टनर्स अब देशभर में 3.8 लाख से अधिक सलाहकारों और 19,000 पिन कोड्स के नेटवर्क के साथ काम कर रहा है। इसने भारत के 99% डाक नेटवर्क को कवर कर लिया है, जिससे छोटे शहरों और कस्बों में विस्तार को बल मिला है।

UAE कारोबार भी बना मजबूत

कंपनी का यूएई बीमा व्यवसाय, जो मुख्य रूप से हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर केंद्रित है, ने 64% सालाना प्रीमियम वृद्धि दर्ज की और लगातार तीसरी तिमाही में लाभदायक रहा। सॉफ्टबैंक और टाइगर ग्लोबल जैसे कि पसंदीदा पीबी फिनटेक ने बताया कि उसका कंसोलिडेटेड प्रॉफिट मार्जिन पिछले साल के 4% से बढ़कर 8% हो गया है। कंपनी ने कहा कि यह वृद्धि ग्राहक संतुष्टि, बेहतर संचालन दक्षता और डिजिटल विस्तार की वजह से संभव हुई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें